आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया
हरिद्वार। मोती बाजार, बद्री बावला, रामघाट, पुरानी सब्जी मंडी, विष्णु घाट, कुल्लू मंडी हाउस, हनुमान घाट, कुशा घाट, राम बाजार, अपर रोड, जोधामल रोड़ इत्यादि क्षेत्र गऊघाट वार्ड नंबर 8 के निवासियों के आधार कार्ड संशोधित व नवीनीकरण किये जाने को लेकर कंधारी धर्मशाला में सात दिवसीय आधार कार्ड संशोधित कैंप (एसपीजी) श्री पिनाकी ग्रुप द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के विशेष सहयोग व गऊघाट वार्ड नंबर 8 की पार्षद प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद अमन गर्ग के संयोजन में सात दिवसीय आधार कार्ड संशोधन कैम्प का आयोजन किया गया। आम नागरिकों को काफी समय से आधार कार्ड में गलत पते, उम्र में हेरफेर व सही जानकारी आधार कार्ड में ना होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे नागरिकों ने आधार कार्ड संशोधित कैम्प में बढ़चढ़ कर अपने नवीन आधार कार्ड व आधार कार्ड संशोधन कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। आधार कार्ड संशोधित कैंप में एसपीजी सेंटर से ऑपरेटर जितेंद्र सिंह, अमन विश्नोई, आशीष कुमार, अंकित, सहयोग कर्ता कुंवर सिंह मण्डवाल, राजेश खुराना, आरएस रतूड़ी, संजय बंसल, मोहित गर्ग, दिनेश कोठियाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।