पुलिस टीमों के बीच खेला गया मैच

 हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी मैदान में कुम्भ मेला हेतु आवंटित समस्त पुलिस, अर्धसैनिक बल के मध्य क्रिकेट टूर्नामैन्ट में शुक्रवार को पहला मैच सीआईएसएफ, सीआरपीएफ व आईआरबी द्वितीय हरिद्वार की टीम के मध्य खेला गया। आईआरबी द्वितीयद्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया और विरोधी टीम के लिये 172 रन का स्कोर खडा किया और 61 रन से मैच अपने नाम कर लिया। सीआईएसएफ, सीआरपीएफ की टीम से वीपी यादव द्वारा सर्वाधिक 36 रन बनाये गये तथा शंकर ने 2 विकेट लिए। आईआरबी हरिद्वार की टीम से नरेन्द्र सजवान द्वारा सर्वाधिक 84 रन बनाये गये तथा 2 विकेट लिये। दूसरा मैच 40वीं वाहिनी पीएसी व एसएसबी के मध्य खेला गया। 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया व विरोधी टीम के लिये 142 रन का स्कोर खड़ा किया और 58 रन से मैच अपने नाम किया। 40वीं वाहिनी पीएसी से जन्मेजय खण्डूरी एसएसपी कुम्भ ने 2 विकेट लिये तथा पीसी गोपाल द्वारा सर्वाधिक 59 रन बनाये गये। उक्त मैच के दौरान जन्मेजय खण्डूरी एसएसपी कुम्भ, रेखा यादव आईपीएस, सर्वेश कुमार आईपीएस, विनोद कुमार थापा सहायक सेनायक आईआरबी द्वितीय, सीओ अनुज कुमार, सीओ दीपक, निरीक्षक महेश लखेड़ा, निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, निरीक्षक होशियार सिंह, कमल सिंह सू.सैन्य सहायक 40वी वाहिनी, नवीन डंगवाल, उप होशियार सिंह निरीक्षक कुम्भ मेला, व पुलिस, अर्धसैनिक बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।