कुम्भ मेला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

 हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंज्याल के निर्देश पर ‘सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं जागरुकता‘ विषय पर एक ऑनलाइन जूम एप कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में कुम्भ मेला के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी सेक्टर एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में परिवहन तथा बीमा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया और साथ ही साथ प्रतिभागियों के सवालों और शंकाओं का समाधान भी किया गया। उक्त विशेषज्ञों में  मनीष तिवारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं सुरेंद्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में वर्तमान समय मे प्रचलित कानून, अधिनियमों, दण्डों तथा जुर्मानों के सम्बंध में जानकारी दी गई। वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा से आये दीपक वर्धन के द्वारा वाहन संचालन के दौरान बरती जाने सावधानियों, फिटनेस चेक और वाहन के विभिन्न उपयोगी तकनीकी बिंदुओं के सम्बंध में अपना ज्ञान साझा किया गया। न्यू इंडिया इन्सुरेंस कम्पनी के श्री आर बी कुश के द्वारा वाहन बीमा के विभिन्न स्वरूपों और क्लेम प्राप्ति के नियमों के सम्बंध में गहन जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के द्वारा उक्त कार्यशाला को स्वयं के लिये बेहद ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया गया। सुरजीत सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक कुम्भ 2021 हरिद्वार के द्वारा उक्त कार्यशाला का कुशल संचालन किया गया।