नगदी व सोने की चेन लूट के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त फार्मा कंपनी के मैनेजर से कनखल में पिस्टल के बल पर 9 हजार की नगदी और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने कार सवार लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना बीते 24 जनवरी की रात की है, जब कनखल कार्तिकेय कुंज देशरक्षक चैक निवासी परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेंद्र नाथ गोस्वामी अपना कुत्ता घुमा रहे थे। आरोप है कि पीछे से एक कार आई और अचानक उनके पास आकर रुक गई। आरोप है कि कार में सवार तीन लोगों ने डंडों से उसके साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर जेब में रखे 9 हजार की नगदी छीनी और सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने शिकायत आने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक परीक्षित गोस्वामी पेशे से एक फार्मा कंपनी में मैनेजर हैं। मैनेजर ने पुलिस को एक कार नंबर दिया है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच शुरू कर रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।