क्रिकेट खेल रहे युवकों के उपर पथराव,बुलेट चढ़ाकर पैर तोड़ने का आरोप,कोतवाली में हंगामा

 हरिद्वार। ज्वालापुर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर प्लॉट मालिक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। आरोप है कि बुलेट चढ़ाकर एक युवक का पैर भी तोड़ दिया गया, जिससे गुस्साए स्वजनों और वाल्मीकि बस्ती के निवासियों ने ज्वालापुर कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर में वाल्मीकि बस्ती से सुभाषनगर जाने वाले रोड पर एक खाली प्लॉट में अक्सर स्थानीय युवक क्रिकेट खेलते रहते हैं। प्लॉट दाल मंडी निवासी मुकेश शर्मा का है। रविवार को वाल्मीकि बस्ती, पांवधोई, ईदगाह रोड आदि क्षेत्र के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान प्लॉट मालिक मुकेश शर्मा का बेटा ऋषभ शर्मा अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने क्रिकेट खेल रहे युवकों पर पथराव कर उन्हें भगा दिया। उन्होंने वाल्मीकि बस्ती निवासी अंकित की पिटाई कर दी। आरोप है कि ऋषभ ने अंकित के पैर पर बुलेट चढ़ा दी, जिससे उसकी हड्डी टूट गई। सूचना पर स्वजनों ने अंकित को अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अंकित के पिता धीरसेन के साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। प्रभारी सीओ सिटी विजेंद्र दत्त डोभाल व ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने आरोपितों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत कराया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अंकित के पिता धीरसेन की तहरीर पर आरोपित ऋषभ शर्मा व उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला, जाति सूचक शब्द कहने, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि घायल अंकित भेल में संविदा पर नौकरी करता है। रविवार को अवकाश होने के चलते वह कॉलोनी के युवकों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया था। पथराव में कुछ और युवकों के चोटिल होने की बात भी सामने आ रही है। पीड़ित पक्ष से पहले आरोपित पक्ष रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली पहुंच गया। सिर पर चोट दिखाते हुए ऋषभ पक्ष का एक युवक पुलिस को शिकायत बता ही रहा था कि तभी अंकित के स्वजन और कॉलोनीवासी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया तो पूरी कहानी ही बदल गई। ऋषभ पक्ष के युवक को पुलिस ने कोतवाली में ही बैठा लिया।