सृष्टि गोस्वामी का किया विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज ने सम्मान
हरिद्वार। सृष्टि गोस्वामी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बालिका दिवस पर एक दिन की मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने पर विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने उनके गांव दौलतपुर पहुंचकर पुष्प माला व बुके देकर सम्मानित किया, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि व महिला प्रदेश अध्यक्ष बिंदु गिरि ने कहा कि जिस समाज के बच्चे शिक्षित हो जाये वो समाज स्वतः तरक्की कर जाता है ओर वे बच्चे देश, समाज ओर परिवार का विकास पुरी निष्ठा से करते है। सृष्टि गोस्वामी ने परिवार का नाम ही नहीं अपितु गोस्वामी समाज का भी नाम ऊंचा किया। प्रदेश महामंत्री विशाल गोस्वामी व महिला जिलाध्यक्ष संगीता गिरि ने सयुंक्त रूप मे कहा कि गोस्वामी समाज का प्रतिनिधित्व अब समाज के युवाओं मे पहुंच गया है जिसका उदाहरण सृष्टि गोस्वामी है । इस मौके पर विनोद पुरी, मनोज गिरि, प्रवीण पुरी, सुमित गिरि, अमरपाल गिरि, सुधीर गिरि, प्रदीप गोस्वामी, कुलदीप गिरि, अशोक गिरि, आनन्द गोस्वामी,