अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने बैरागी अखाड़ों के कुंभ मेला कार्यों का जायजा लिया
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने बैरागी कैंप पहुंच कर तीनों बैरागी अखाड़ों के कुंभ मेला कार्यों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज से कुंभ मेले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा, कि कुंभ मेले के कार्यो की धीमी गति से वह संतुष्ट नहीं है। मेला प्रशासन को युद्ध स्तर पर बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। साथ ही सरकार एवं मेला प्रशासन को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि बाहर से आने वाले साधु संतों के लिए, टेंट एवं शिविर लगेंगे या नही।ं क्योंकि लाखों की संख्या में आने वाले बैरागी संत मेले के दौरान बैरागी कैंप में ही अपने शिविर लगाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद यदि टेंट और शिविर नहीं लगाए जाते हैं तो बैरागी संत कहां निवास करेंगे। इसके लिए मेला प्रशासन को स्थाई रणनीति बनानी चाहिए। श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत किशन दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र को चिन्हित कर तुरंत भूमि आवंटन का कार्य प्रारंभ किया जाए। साथ ही तीनों वैष्णव अखाड़ों को मेले से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि कुंभ मेले के दौरान किसी भी बैरागी संत को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।