नगदी जेवरात चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्रतार,चोरी का सामान बरामद
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने घर में जाली तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया। कनखल पुलिस के अनुसार क्षेत्रान्गर्त शुक्रवार को अशोक अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी दक्ष मार्ग निकट चैक बाजार कनखल के घर में जाली तोड़कर चोर जेवरात और नगदी चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की। कनखल थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम (21) पुत्र मांगेराम निवासी भोगपुर टांडा लक्सर हाल निवासी संजय का मकान मियाना मोहल्ला खन्ना स्वीट शॉप कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। करीब ढाई लाख रुपये का सामान आरोपी ने चोरी किया था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी, एसआई राजेंद्र सिंह रावत, शंभू सिंह सजवाण, कांस्टेबल दीपक चैधरी, भरत नेगी शामिल रहे।