जल संचय के मूल सिद्वांत से किनारे कर रहा विभाग

 हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान जल संचय करनें में लापरवाही बरत रहा है। बिरला घाट के समीप पंपिंग स्टेशन की पानी की टंकी से महीनों से लगातार जल रिसाव हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभात चैधरी व शेरपाल ने कहा कि महीनों से लगातार टंकी से पानी का रिसाव हो रहा है। रोजाना हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद अब तक पानी के रिसाव को बंद नहीं किया गया है। विभाग की लापरवाही के चलते जल संचय का नारा भी पूरी तरह से निरर्थक साबित हो रहा है। प्रभात चैधरी ने कहा कि टंकी से पानी बहने के कारण सड़क पर चलना भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। कीचड़ के कारण वाहन चालक फिसल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को इसका संज्ञान लेकर पानी के रिसाव को बंद करना चाहिए। इस दौरान विरेंद्र, रमेश, राजू, रवि, नईम, सतीश, जयराम मिश्रा आदि ने भी पानी का रिसाव बंद करने की मांग की।