मामूली बात पर गाली गलौज के बाद मारपीट में चार घायल
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त ग्राम प्रधान और स्थानीय कुछ लोगों में गाली गलौज के बाद मारपीट में ग्राम प्रधान सहित चार लोगों को चोट आई है। दोनों तरफ से दस से अधिक लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि रविवार सुबह वह घर पर अकेली थी। पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। प्रधान का आरोप है कि पड़ोसियों ने घर पर आकर बिना के बात के मारपीट कर दी। जिसमें उनको और एक अन्य व्यक्ति को चोट आई है। दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके घर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। एक वाहन से रंगाई पुताई का सामान आया था। वाहन चालक ने खाली पड़ी जमीन में वाहन को लगा दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते देखते ग्राम प्रधान की तरफ से कई लोग आ गए। जिन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित 4 लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के अनुसार ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि दोनों पक्षों की पिछले दो माह आपसी रंजिश चली आ रही थी। दोनों तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।