सर्द मौसम में निराश्रितों को जारी है चाय-नाश्ते का वितरण

 हरिद्वार। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा भारी ठण्ड में कठिनाईयों का सामना कर रहे निराश्रितों व असहायों को प्रतिदिन चाय नाश्ते का वितरण किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि भारी ठण्ड के मौसम में सड़कों पर रहने वाले बेघरों, निराश्रितों व असहायों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए संगठन की बैठक में प्रतिदिन चाय नाश्ता वितरित करने का निर्णय लिया गया था। गत 26 दिसंबर से शुरू किया गया चाय नाश्ता वितरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संस्था का संकल्प है। संस्था समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाती रहती है। निराश्रित व गरीब बच्चों को वस्त्र व पाठ्य सामग्री वितरण, चिकित्सा शिविर, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई स्थानों पर संस्था की ओर से प्याऊ लगवाए गए हैं। कांवड़ मेले में भी शिविर का आयोजन कर देश भर से आने वाले कांवड़ियों की संस्था की ओर से सेवा की जाती है। सेवा कार्यो में संस्था से जुड़े लोग पूर्ण सहयोग करते हैं। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, आरके गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनीत अग्रवाल, महावीर मित्तल, रवि गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, मनोज गुप्ता, आशुतोष गोयल, महेश आदि शामिल रहे।