शिखर पालीवाल हुए राष्ट्रीय जल योद्धा अवार्ड से सम्मानित
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल को मुंबई में एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जल योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक निजी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता, पर्यावरण रक्षा, शुचिता व जागरुकता सहित विभिन्न श्रेणियों में देश विदेश के 11 लोगों को सम्मानित किया गया। मुंबई फिल्म सिटी में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित फिल्म, राजनीति व समाजसेवा से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद रही। शिखर पालीवाल को गंगा स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होकर लौटे शिखर पालीवाल का स्थानीय व्यापारियों, समाजिक संस्थाओं, राजनीति से जुड़े लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वगात किया। शिखर पालीवाल ने पुरूस्कार को हरिद्वार व बीइंग भगीरथ टीम को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के लिए यह गौरव की बात है कि गंगा स्वच्छता व जल संरक्षण के लिए कार्य कर रही राज्य की किसी संस्था को यह पुरूस्कार मिला है। शुभम सैनी ने कहा कि बीइंग भगीरथ के शिखर पालीवाल व उनकी टीम को राष्ट्रीय अवार्ड जल योद्धा का दिया जाना प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। खड़खड़ी व्यापार मण्डल, रानीपुर व्यापार मण्डल, सर्वसमाज द्वारा शिखर पालीवाल को लगातार बधाई दी हैं। सचिन गांधी, कुणाल धवन, पार्षद विकास कुमार, वेणु त्यागी, दीपक कपूर, आदित्य भारती, अर्चित गर्ग, अर्जुन कश्यप, जोनी लांबा, साजन, नवीन, सागर, मन्नु शर्मा, शिवम अरोड़ा आदि ने भी शिखर पालीवाल को बधाई व शुभकामनाएं दी।