कार बेचने के नाम पर शिक्षिका से ठगी करने के मामले मे मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कार बेचने के नाम पर आगरा निवासी युवक द्वारा शिक्षिका से ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर निवासी शिक्षिका से ठगों ने 27 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक धीरवाली पांडेवाला ज्वालापुर निवासी पुष्पा गोस्वामी पत्नी महावीर गोस्वामी ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कार का विज्ञापन देखा था। उन्होंने नंबर निकालकर अपने आप को कार का मालिक बताने वाले गोपाल कृष्ण शेखर से बात की। युवक ने अपने आप को आगरा में तैनात बताया। कहा कि आगरा में नौकरी करता है और उसका ट्रांसफर उड़ीसा हो रहा है। परिवार सहित उड़ीसा जाने के कारण वह कार बेच रहा है। गोपाल ने 65 हजार रुपये की डिमांड की। शिक्षिका झांसे में आ गई और अलग-अलग किश्तों में करीब 27 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता तब चला जब आरोपी कार की डिलीवरी देने रुड़की नहीं पहुंचा। आरोपी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।