क्रिकेट क्लब व एकेडमी के साथ बैठक

 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार द्वारा जिले के रजिस्ट्रर्ड क्रिकेट क्लब व एकेडमी के साथ बैठक की गयी। सीएओएच द्वारा जिला हरिद्वार के पंजीकृत विभिन्न क्रिकेट क्लबों व एकेडमी के साथ एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्लबों व एकेडमी के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। सीएओएच के पदाधिकारियों ने सभी से उनका परिचय प्राप्त किया। बैठक में भविष्य में आयोजित होने वाली अंडर 19 व सीनियर वर्ग जिला क्रिकेट लीग के आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए सभी से सुझाव लिए गए। लीग आयोजित होने से पहले सभी क्लबों व एकेडमी को अपने यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन उनका डाटा एकत्र कर क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के लिंक पर अपलोड करने होंगे। किसी भी खिलाड़ी का डाटा गलत पाए जाने पर संबंधित क्लब या एकेडमी पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह असवाल, संयुक्त सचिव चंद्रमोहन, सदस्य ललित सचदेवा, किशोर अरोड़ा, देवेंद्र ब्रह्म के अलावा संजीव चैधरी, मनोज कुमार, पंकज शर्मा, अंकित अरोड़ा, अनिल खुराना, सुधांशु गोयल, अवतार सिंह, सतीश पंवार, रोहित सैनी, अनुराग जैन, गुरजिंदर, गुलाब सिंह, जावेद नदीम, हाकिम जावेद, प्रिंकल तोमर, धर्मेन्द्र, निशीथ शर्मा, शुभम चैधरी, एसपी सेठ, अरविन्द कश्यप, शिखर पालीवाल, जान आलम, ब्रजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।