मेला आईजी,जिलाधिकारी ने दी स्नानपर्व को लेकर हिदायत, ब्रीफिंग के दौरान सजगता,गंभीरता से ड्यूटी करने का आहवान

 हरिद्वार। हरिद्वार। आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल द्वारा वर्तमान में कुम्भ में नियुक्त विभिन्न अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और निष्ठा से ड्यूटी करने के तरीके की प्रशंसा की। मेला आईजी ने पुलिस,अर्धसैनिक बल को समझाया कि लगभग सभी अखाड़ों की पेशवाई सज चुकी है और हरिद्वार को देख लग रहा है कि काफी लोग हरिद्वार पहुंच चुके हैं। चूंकि माघ पूर्णिमा से कुम्भ का आरम्भ माना जाता है और यह स्नान सूर्योदय से पहले करने की मान्यता है, इसलिए आज शाम से ही ड्यूटी को गम्भीरता और सजगता के साथ करना शुरू करें। परिस्थितियों के अनुसार जो भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किये जायें उसका अच्छे से पालन कराएं। जिलाधिकारी सी रवि शंकर द्वारा ब्रीफ किया गया कि अभी तक हुए स्नानों ने हमें बड़े शाही स्नानों को कराने के अभ्यास का मौका दिया है। भारत के कई राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और अपना असर भी दिखा रहा है। इसलिए जनता को सुरक्षित रहने की सलाह देने से पहले जरूरी है कि खुद कोरोना से सम्बंधित सुरक्षा उपाय करें और वेक्सिनेशन जरूर करवा लें। एसएसपी सैंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस के द्वारा कहा गया कि ये सोच कर ड्यूटी में ढिलाई न बरतें कि पिछले 03 स्नान सकुशल सम्पन्न हो गए है तो ये स्नान भी बिना किसी परेशानी के संम्पन हो जाएगा। जरा सी ढिलाई भी समस्या पैदा कर सकती है।एसएसपी कुम्भ जन्मजेय खंडूरी द्वारा बताया गया कि इस स्नान पर्व पर पिछले 03 स्नानों से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, क्योंकि मौसम में अच्छी-खासी गर्मी बढ़ चुकी है, इसके अलावा स्नान पर्व और वीकेंड दोनो एक साथ होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की समिल्लित भीड़ आने की भी संभावना है। इसलिए इस स्नान को पिछले स्नानों में आई भीड़ के हिसाब से हल्का न समझें। ब्रीफिंग में रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक संचार द्वारा आपसी संपर्क के लिए स्थापित की रेडियो ग्रिड व्यवस्था के बारे में सबको विस्तार से समझाया गया। पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला प्रकाश देवली स्नान पर्व पर लागू ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी दी।