संत रविदास फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया
हरिद्वार। रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर संत रविदास पर बनी फिल्म गुरु रविदास के पोस्टर का विमोचन किया गया। एसएमजेएन कालेज स्थित निंरजनी अखाड़े की कुंभ मेला छावनी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी आदि संतों ने फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया। फिल्म के पोस्टर का विमोचन करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बाधा, ऊंच-नीच के भाव को समाप्त किया। महान संत रविदास के जीवन दर्शन व उनकी शिक्षाओं से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि गुरू रविदास ने शिक्षा का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दिया। गुरू रविदास का जीवन आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत गुरू रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म समाज को एकता के सूत्र में बांधेगी। फिल्म निर्माण करने वाली सत्य आॅनलाईन के निर्माता पुरूषोत्म शर्मा ने कहा कि महापुरूषों के चरित्र दर्शन पर संत रविदास की फिल्म अवश्य ही समाज को प्रेरित करेगी। इस दौर फिल्म के कलाकार संदीप मोहन, राजेश मालगुडी नेगी, पुरुषोत्तम जथुरी, निकिता बहुगुणा, शुभांगी देवली, नवल सिंबल, अमर राणा, घनशाला, दीपक व्यास आदि ने संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया।