मेला आई जी ने जूना अखाड़े के पदाधिकारियों संग किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण

 हरिद्वार। कुम्भ मेला को लेकर अखाडों में तैयारियाॅ तेज हो गयी है। सन्यासी अखाड़ों में रमता पंचों के आगमन,धर्म ध्वजा की स्थापना के अलावा पेशवाई निकालने की तिथियाॅ घोषित हो चुकी है। श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा में 27फरवरी को धर्म ध्वजा स्थापित की जायेगी,जबकि तीन मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी।ै वही जूना अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा के अलावा आवाहन अखाड़ा की ओर से 4 व 5मार्च को पेशवाई निकाली जायेगी। श्रीनिरंजनी अखाड़ा की पेशवाई एसएमजेएन पीजी काॅलेज परिसर से तो जूना व अग्नि अखाड़े की चार मार्च को तथा 5मार्चा को आवाहन अखाड़े की पेशवाई निकाली जायेगी। शुक्रवार को मेला आई जी संजय गुज्याल व जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने पाण्डेवाला स्थित गुघाल मन्दिर पहुचकर पेशवाई मार्ग का निरीक्षण करते हुए पेशवाई निकालने पर चर्चा की। इस दौरान मेला आईजी संजय गुज्याल ने जूना अखाडे के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से पेशवाई मार्ग को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।