सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से साइक्लोथॉन रैली का आयोजन
हरिद्वार। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) और सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सिडकुल में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर सीजीएसटी अनुज गोगिआ ने उद्योगपतियों को सीजीएसटी से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर और जीएसटी भारत सरकार की नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है। वर्ष 2017 में इसको लागू किया गया था। डिप्टी कमिश्नर सीजीएसटी मेघा बंसल ने कहा कि वो बहुत समय से हरिद्वार में इस तरह का आयोजन करवाना चाहती थीं। आज उद्योगों के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन पूरा हुआ। उन्होंने कहा भविष्य में भी विभाग इस तरह के आयोजनों में शामिल होंगी। डॉ.श्वेता गौतम ने साइकिल चलाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया।। इस दौरान सौरभ कांत शुक्ला ज्वाइंट कमिश्नर, मेघा बंसल डिप्टी कमिश्नर, श्रेया गुप्ता डिप्टी कमिश्नर, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार, डॉ.कोमल, बीरेंद्र बोरा, आशीष मित्तल, हरेंद्र गर्ग, शरद सक्सेना, अल्ताफ हुसैन, राज अरोड़ा, केतन भरद्वाज, हिमेश कपूर, गौरव भसीन, पुलकित गर्ग, निखिल जैन, अमित जालान, सुमित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, अजीत सक्सेना, मुकुल चंद्रा आदि सैकड़ों उद्योगपति मौजूद थे।