कई युवाओं ने ली हिजामं की सदस्यता
हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच महानगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शांतानंद आश्रम कनखल हरिद्वार में हुई। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बोरा ने की। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में नए सदस्यों को दुर्गेश वर्मा महानगर उपाध्यक्ष, मनीष कंबोज नगर मंत्री, राजकुमार सिंह महानगर संपर्क प्रमुख, संजय सिंह महानगर प्रचार प्रमुख,नवदीप भारद्वाज एवं दीपक गोस्वामी नगर मंत्री आदि को संगठन में शामिल कर उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बोरा ने कहा कि हिंदू जागरण मंच सदैव देशहित एवं लोकहित के लिए कार्य करता है हिंदू जागरण मंच की राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हम सभी को भी मिलजुलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता देनी होगी तभी हम एक सुदृढ़ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने हिंदू जागरण मंच को श्री राम जी की सेना बताते हुए कहा कि हम सबको भी मिलजुल कर अपने राष्ट्र अपने देश और अपने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए श्री राम की सेना की तरह कार्य करना होगा। हमारे संगठन की एकता ही हमारी पहचान है हमें इस पहचान को हमेशा ऐसे ही कायम रखनी होगी। बैठक में मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनीष चैहान, महानगर अध्यक्ष संजय चैहान, महानगर महामंत्री चंद्र प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष राजेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे