निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ,नेत्र सर्जन की जाॅच

 हरिद्वार। शहर के पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एडवांस मेडिकल सेंटर पर शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय मेला अस्पताल के पूर्व अधीक्षक रहे वरिष्ठ चर्मरोग विशेषज्ञ डा एचके सिंह व वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा ओपी वर्मा ने मरीजों की बीमारियों की निःशुल्क जांच कर दवाओं का वितरण किया।  शिविर में वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा एचके सिंह ने त्वचा रोग से ग्रसित 115 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। उनसे जरूरी एहतियात बरतने की भी सलाह दी। मरीजों का रक्तचाप भी चेक कर चिकित्सकों ने परामर्श व एहतियात बरतने की सलाह दी। वहीं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा ओपी वर्मा ने नेत्र विकार संबंधित मरीजों की जांच कर परामर्श व दवा दिया। डा एचके सिंह ने कहा कि सामाजिक सेवा कार्य के तहत ऐसे निःशुल्क शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता है और आगे भी यह जारी रहेगा। जिससे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा का लाभ मिलता रहे। इस दौरान चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने आयोजन में सहयोग किया।