भाजपा प्रदेश महामंत्री ने काली मन्दिर पहुचकर की पूजा अर्चना
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। सुरेश भट्ट को मां की चुनरी और नारियल भेंटकर आशीर्वाद देते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली भक्तों की सभी मुरादें पूरी करती हैं। जो भी श्रद्धालु भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में आता है। उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। संत महापुरूष भी सरकार की गाइड लाईन का अनुपालन कर रहे हैं। विदेशों में भी सनातन संस्कृति को अपनाया जा रहा है। भारत की गौरवशाली परंपराओं को देश दुनिया के लोग मान रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल के प्रताप से कुंभ मेला भव्य दिव्य रूप से सकुशल संपन्न होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आश्रम, अखाड़ों, मठ, मंदिरों के सौन्दर्यकरण के कार्य धर्म अनुरूप करा रहे हैं। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों के दर्शन करने से ही कुंभ की अनुभूति को महसूस किया जा सकता है। मां काली व गंगा मैया के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। सुरेश भट्ट ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार इच्छा शक्ति के चलते ही कुंभ मेला संत महापुरूषों के सानिध्य में भव्य रूप से संपन्न होगा। इस दौरान स्वामी राधाकांताचार्य, स्वामी अनुरागी महाराज, स्वामी अवंतकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र आदि मौजूद रहे।