संजय शर्मा बने अध्यक्ष व संजय गुप्ता,डाॅ.सोनी बूढ़ी माता व्यापार मण्डल के महामंत्री
हरिद्वार। संजय शर्मा को नवगठित बूढी माता व्यापार मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि डा.सोनी व संजय गुप्ता को महामंत्री तथा राजेश वालिया को कोषाध्यक्ष तथा इअनुज वालिया, रामू चैधरी, कमल कुमार व मनोज भाटिया उपाध्यक्ष, सुरेश अरोड़ा, अंशुल वर्मा, अखिल अग्रवाल व संजीव शर्मा मंत्री मनोनीत किए गए। व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैय्यर व कनखल व्यापार मण्डल के महामंत्री अंकित गर्ग ने सर्वसम्मति से गठित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस दौरान सुरेश गुलाटी व संजीव नैय्यर ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि एकजुटता से ही संगठन की शक्ति बढ़ती है। एकजुट होकर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करें। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को साथ लेकर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करेंगे। किसी भाी व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारियों के समक्ष मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से भी भेंटवार्ता की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अर्पित अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल का गठन होने के बाद क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठित रूप से प्रयास किया जाएगा। इस दौरान दामोदर कौशिक, विकास, मोनू जोहरी, नरेश धीमान, नरेश अग्रवाल, अवनीश शर्मा, चरण सिंह, संदीप राणा, राजन, धर्मेन्द्र, श्याम मित्तल, दीपक सैनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।