चरस के साथ तस्कर गिरफ्रतार

 हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक सौ साठ ग्राम चरस बरामद हुई है। कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कृष्ण कांस्टेबल जयपाल सिंह के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान वाटिका फार्म के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी पंजनहेड़ी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।