वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की मांग

 हरिद्वार। कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। मेला प्रशासन को तेजी के साथ वैक्सीनेसन अभियान युद्धस्तर पर लागू कराना चाहिए। व्यापारियों, संत महापुरूषों के अलावा आमजन मानस का भी वैक्सीनेसन नितांत जरूरी है। कुंभ मेले को निर्विघ्न व सकुशल संपन्न कराना है तो वैक्सीनेसन अभियान में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक कार्यक्रमों में केंद्र एवं राज्य के नियमों का अनुपालन समान रूप से किया जाना चाहिए। जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे। कुंभ मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जानी चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर सफाई व्यवस्था को लागू कराया जाए। नगर निगम प्रशासन को अतिशीघ्र अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती कुंभ मेला क्षेत्र में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व के कुंभ मेला अधिकारी डा.हरदेव सिंह की कार्यकुशलता से कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार के नियमों का अनुपालन आम जनमानस को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अवश्य करना होगा। साथ ही मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को हरिद्वार के व्यापारियों की भी सुध लेने की आवश्यकता है। जांच के नाम पर किसी भी प्रकार की भेदभावपूर्ण नीति नहीं अपनायी जानी चाहिए। सुनील अरोड़ा ने जिला प्रशासन से मांग की कि वैक्सीनेसन अभियान युद्ध स्तर से चलाया जाना चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।