बैरागी संतों ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद गिरी महाराज की तीनों बैरागी अनी अखाड़ों के श्रीमहंतों के साथ महाकुंभ मेले को लेकर शिष्टाचार भेंटवार्ता हुई। जिसमें निर्मोही अनी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज, निर्वाणी अनी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज, दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया ने कहा कि महाकुंभ मेला संत महापुरूषों के आशीर्वाद व कुंभ मेला प्रशासन के सहयोग से दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा। महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेद्र गिरी महाराज की अहम भूमिका है। वह सभी संत महापुरूषों की समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधान करा रहे हैं। उनके सानिध्य में सभी संत महापुरूषों के अधूरे कार्य शीघ्र संपन्न हो जाएंगे। अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व है। उज्जैन, प्रयागराज व नासिक में संपन्न हुए कुंभ मेलों की तर्ज पर ही हरिद्वार कुंभ को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। सभी तेरह अखाड़ों को समान रूप से सुविधाएं प्रदान करायी जाएंगी। इस दौरान महंत गौरीशंकर दास, महंत मोहन दास, महंत रामशरण दास, महंत रामजी दास, अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह आदि मौजूद रहे।