स्टार्टअप प्रतियोगिता में मनन वर्मा ने हासिल की प्रथम स्थान

 हरिद्वार। बीस वर्ष की आयु में स्टार्टअप प्रतियोगिता में धर्मनगरी का मान व राज्य का गौरव बढ़ाते हुए मनन वर्मा ने स्टार्टअप प्रतियोगिता में प्रथम 12 प्रतिभागियों में नंबर वन स्थान प्राप्त किया। ज्वालापुर के निवासी मनन वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप उत्तराखण्ड की आॅनलाईन प्रतियोगिता में पूरे राज्य से दस चयनित प्रतिभागियों में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते नवंबर में प्रतियोगिता की प्रथम मे उत्तराखण्ड के सभी जिलों से लगभग हजारों प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इसके बाद फरवरी में आयोजित दूसरे चरण में 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया। अंतिम चरण में चयनित हुए 12 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में शिक्षा में उनके स्टार्टअप का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से पहली बार किसी स्टार्टअप का चयन प्रथम स्थान के लिए हुआ है। इसके लिए उन्हें विभाग की ओर से 50 हजार रूपए का पुरूस्कार भी दिया जाएगा। बारहवीं तक की शिक्षा सेंटमेरी से पूरी करने वाले मनन वर्मा 4 किताबें भी 20 वर्ष की आयु में लिख चुके हैं। जिनमें से 3 प्रकाशित हो चुकी हैं। मनन वर्मा के पिता हर्ष वर्मा ने मनन वर्मा के उत्तराखण्ड स्टार्टअप में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्टार्टअप योजना युवक युवतियों के लिए कैरियर बनाने का सशक्त माध्यम है। स्कूली शिक्षा के साथ साथ अन्य एक्टीविटी में भी बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा व बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने मनन वर्मा की उपलब्धि पर हर्ष जताया। शिखर पालीवाल ने मनन वर्मा को बीइंग भगीरथ से जुड़ने का आमंत्रण भी दिया। मनन वर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।