अखाड़ा परिषद की बैठक स्थगित होने के बाद बैरागी अखाड़ो के संतो ने जतायी नाराजगी

 हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में बैरागी अखाड़े की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मेला प्रसाशन के साथ होने वाली बैठक के स्थगित होने से नाराज बैरागी संतों में उबाल आ गया। आक्रोशित बैरागी अखाड़ा के संतो ने मेला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखाडा परिषद के एक पदाधिकारी के बीमार होने से एक महत्वपूर्ण बैठक को निरस्त नहीं किया जा सकता। चुंकि मेला शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं । ऐसे में बैरागी संतो की व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल है। बताते चलें कि बैरागी द्ीप में मेला की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन के साथ अखाड़ा परिषद की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी के स्वास्थ्य खराब होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया। अखाड़ा परिषद की बैठक स्थगित होने की जानकारी मिलते ही बैरागी अखाड़े के संतों ने हंगामा करना शुरू किया। बैरागी निर्मोही अनी अखाड़ा के सचिव महंत गौरी शंकर दास ने कहा कि वृंदावन से संतों का हरिद्वार आगमन हो गया है। लेकिन कुम्भ की तैयारियां अधूरी है। ऐसे में मेला प्रशासन को उनकी अलग से बैठक का इंतजाम करना चाहिए था। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए बैठक को स्थगित किया गया,इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। उसके बदले किसी अन्य पदाधिकारी को भेजकर बैठक कराई जा सकती थी ताकि समय रहते बैरागी संतो के लिए व्यवस्था हो पाती। जल्द ही बैठक नहीं होने पर बैरागी के संत आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। हंगामे की सूचना मिल मिलते संतो को मनाने आईजी कुंभ संजय गुंज्याल मौके पर पहुंचे।