शेटरिंग के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त राजलोक कॉलोनी में शेटरिंग के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है, जब सिटी कंट्रोल रूम ने फायर स्टेशन मायापुर को राजलोक कॉलोनी में आग लगने की सूचना दी। रिहायशी कॉलोनी में आग की सूचना से हड़कंप मच गया। आग की भीषणता को देखते हुए फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार की दो फायर यूनिट के साथ कुंभ मेला ज्वालापुर, लालजीवाला, टिबड़ी के सहित कुल 05 फायर यूनिटों को मौके पर भेजा गया। शेटरिंग का लाखों का सामान जल चुका था। आग की भीषण लपटों के कारण अगल-बगल स्थित मकानों को पर भी खतरा मंडरा रहा था। एक घंटे में भीषण आग पर काबू पा लिया गया था। सीएफओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।