उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा ने किया होलिकोत्सव का आयोजन

 हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द के प्रतीक होलिकोत्सव का आयोजन कर नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित किया। महासभा ने उन विभूतियों को भी सम्मान की पात्रता प्रदान की जो राष्ट्र एवं समाज में एकता तथा भाईचारा स्थापित करने के लिए वर्ष पर्यंत प्रयासरत रहते हैं। शिवालिक नगर के पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए संस्था अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के हित एवं सम्मान की रक्षा करते हैं और राजीव शर्मा ने नवगठित नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर का प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त कर नागरिक सुविधाओं का जो विस्तार एवं सृजन किया। उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के गठन का उद्देश्य ही अच्छे नागरिकों को सम्मान देकर प्रोत्साहित करना है। ताकि भावी पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज सेवा में अग्रसर हो। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा.पदम प्रसाद सुवेदी ने राजीव शर्मा को उत्तरोत्तर उन्नति का आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजीव शर्मा होनहार युवा नेता हैं और उनके जनसेवा के जुनून के आधार पर ही उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा उनको जीवन पर्यंत प्रगति पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद देती है। अभिनंदन समारोह में आशीर्वचन देते हुए श्रीगरीबदासीय आश्रम के महंत डा.हरिहरानंद महाराज ने कहा कि ब्राह्मण समाज का मार्गदर्शक होता है और उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा ने सनातन धर्म के पर्व को अधिमान देते हुए सम्मान की परंपरा का शुभारंभ किया उसके लिए सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। भागवताचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री ने उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान व्यक्ति को समाज सेवा के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता हैं।  अभिनंदन समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए शिवालिक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि होली सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है जो समाज को आपसी सौहार्द का संदेश देकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है। शिवालिक नगर की जनता ने मुझे जो स्नेह दिया उसका आजीवन ऋणी रहूंगा और ब्राह्मण महासभा ने अपने प्यार से समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ा दी हैं। होलिकोत्सव का संचालन करते हुए महासभा के महामंत्री नरेश मोहन ने होली के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म के सभी पर्व व्यक्ति को समाज और राष्ट्र से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं और ब्राह्मण महासभा कर्तव्य बोध के आधार पर सम्मानित करती है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गीतकार वीडी शर्मा तथा व्यंग्यकार देवेंद्र मिश्रा ने श्रोताओं को अपनी अपनी कविताओं से खूब गुदगुदाया। सम्मान समारोह में गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, विजेंद्र पालीवाल, अंकुर पालीवाल, डा.संध्या शर्मा, लव कुमार दत्ता, डा.राजेंद्र पाराशर, संतोष कुमार तिवारी, भूदत्त शर्मा, भानु कुर्ल तथा पंकज शर्मा सहित सैकड़ों विप्र बंधुओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।