मानवीयता के संरक्षण एवं सवर्धन पर राष्ट्रीय बेवीनाॅर 02 मई को
हरिद्वार।‘‘वर्तमान समय में कोविड-19 की महामारी से त्रस्त मानवीयता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु‘‘ इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इण्डिया हरिद्वार चेप्टर एवं मानवाधिकार संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबीनार 02 मई रविवार को प्रातः 11.00बजे इं0 मधुसूदन आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मानव अधिकार संरक्षण समिति की प्रेरणा से आयोजित की जा रही है। वेबीनार के संयोजक डा0 योगेश शास्त्री, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने बताया कि वेबिनार में मुख्य अतिथि डा0 आर0के0 भटनागर, सेवानिवृत्त आई.ए.एस., सेक्रेट्री जनरल इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी विशिष्ट अतिथि, इं0 मधुसूदन आर्य, वेबिनार की अध्यक्षता वैदिक मनीषी डा0 महावीर अग्रवाल, प्रतिकुलपति पतंजली विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता वी0पी0 सिंह, पूर्व एडिशनल कमीश्नर, जी0एस0टी0, उ0प्र0 सरकार, डा0 अशोक कुमार आर्य, रीडर एवं अध्यक्ष, जे0एस0 पी0जी0 कालेज अमरोहा, डा0 मनीषा दीक्षित, रीडर, ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, प्रसिद्ध समाजसेवी तोष जैन, डारेक्टर देशरक्षक औषधालय, एडवोकेट गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अन्नपूर्णा बन्धुनी, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री कमला जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री लायन एस0आर0 गुप्ता, डा0 पंकज कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हेमन्त सिंह नेगी- राष्ट्रीय मंत्री, डा0 प्रेम प्रकाश, राष्ट्रीय सचिव आध्यात्मिक राष्ट्रीय चैयरमैन (स्वास्थ्य), संदीप, राजीव राय, जितेन्द्र कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष हरिद्वार, विमल गर्ग सचिव, आर0के0 गर्ग संगठन सचिव, अरविन्द सिंह, दिनेश चन्द्र शर्मा, डा0 पी0के0 शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रेखा नेगी नगर अध्यक्ष कनखल, अंकुर गोयल, डा0 प्रशान्त प्रभाकर जया मैक्सवेल अस्पताल इत्यादि प्रतिभाग करेंगे ।