6 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कार सवार गिफ्रतार
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक कार सवार को 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र चैकी प्रभारी एसआई प्रवीन रावत ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पथरी पावर हाऊस जाने वाले रास्ते पर छापामारी कर एक कार चालक को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी पर उसमें अंग्रेजी शराब की 6 पेटियां लदी मिली। पेटियों में अंगे्रजी शराब इंपीरियल ब्लू के 144 तथा राॅयल स्टैग के 144 पव्वे मिले। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सत्यम निवासी सांई मंदिर वाली गली बहादराबाद बताया। उसने बताया कि शराब लाॅकडाउन के दौरान बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम सिंह धामी, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल गंभीर तोमर आदि शामिल रहे।