कफ्रयू के दौरान गरीबों को पहुचाया भोजन

हरिद्वार। कोरोना क्रफ्यू लगते ही सामाजिक संस्थाएं अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए सड़कों पर उतर गयी हैं। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सड़कों पर जीवनयापक करने वाले गरीबों को भोजन वितरित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन कमल खड़का ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से क्रफ्यू लगाया गया है। धर्मनगरी में गंगा घाटों, चैराहों, आसपास के मार्गो पर सड़कों पर गुजर बसर कर रहे गरीब लोगों की सुध सभी को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में खाना वितरित कर पुण्य लाभ अर्जित करें। धर्मनगरी में बड़ी संख्या में गंगा घाटों पर भिखारी भीख मांगते हैं। लेकिन क्रफ्यू के कारण उनके सामने खाने की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे लोगों की सेवा के लिए सभी को हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।  समाज सेवी श्याम बोहरा व कमल सेठी ने कहा कि क्रफ्यू उन गरीब असहायों के लिए मुश्किलों का कारण बन जाता है। जोकि दो जून की रोटी नहीं कमा पाते हैं। दूसरों पर आश्रित लोगों की मदद करनी चाहिए। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए तत्पर है। कोरोना काल में लगातार निराश्रितों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।