कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन आज से
हरिद्वार। देश एवं प्रदेश में लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा एवं बचाव हेतु वार्ड 47 पांडे वाला गुघाल मंदिर में पंचायती धड़ा फिराहेडियान एवं रानीपुर विधायक आदेश चैहान व पार्षद कलावती नेगी तथा चैक बाजार भाजपा मंडल के प्रयासों से सभी क्षेत्रवासियों की कोविड-19 से सुरक्षा हेतु 30 अप्रैल शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नगर वासियों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं का भी कैंप में टीकाकरण कराया जाएगा। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष सचिन लुतिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर स्वयं का व अपनों की सुरक्षा हेतु परिवारजनों टीकाकरण जरूर करवाएं तथा अन्य सभी को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ में अवश्य लाएं एवं शिविर में मास्क पहन कर आए। सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी कोविड नियमों का पालन करें।