प्राईवेट अस्पतालों में भी हो कोविड का निःशुल्क टीकाकरण- नवीन चंचल

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल द्वारा सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश में कोविड का टीका प्राईवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क लगाया जाए। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार द्वारा भी अपने स्तर से कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने लोगों के अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। इस कारण आम आदमी का रोजगार भी समाप्त हो रहा है तथा परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। और उधर दूसरी तरफ कोरोनावायरस के संक्रमण का डर सता रहा है। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में कोविड का टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। टीका लगवाने वालों की भीड़ ज्यादा है तथा कोविड सेन्टर कम संख्या में है। बाहर प्राईवेट अस्पतालों में कोविड टीका अलग अलग दाम पर लगाया जा रहा है। कोरोनाकाल में लोगों की कमाई के स्रोत खत्म हो गये हैं। आर्थिक रूप से पिछड़ने के कारण आम जनता के लिए प्राईवेट अस्पतालों में कोविड का टीका लगवाना बहुत महंगा पड़ रहा हैं। इस कारण गरीब लोग टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए तथा सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर प्राईवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क टीकाकरण किया जाए। ताकि हर तबके के लोगों को समय पर टीका लग जाए और उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके और उत्तराखंड प्रदेश को कोरोना मुक्त किया जा सके।