युवक की बाइक लेकर वर्दी पहने व्यक्ति लेकर फरार,पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार। एक पुलिसकर्मी युवक की बाइक लेकर फरार हो गया है। शहर कोतवाली और कनखल पुलिस एक दूसरे पर मामला की जांच करने की बात कह रही है। घटना वाल्मीकि चैक शहर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। कनखल के मिस्सरपुर भागीरथी विहार निवासी मनीष कुमार बैटरी रिक्शा बेचने का काम करते थे। दुकान पर एक युवक काम करता है। युवक बाइक लेकर दुकान से निकला था। बुधवार को युवक बाइक लेकर शाम को वापस नहीं आया। जब दुकानदार मनीष ने पूछा तो युवक ने बताया कि उसने एक पुलिस की ड्रेस पहने एक युवक को लिफ्ट दी थी। जिसने युवक को वाल्मीकि चैक पर उतारा और बाइक लेकर फरार हो गया। दुकानदार शिकायत करने के लिए शहर कोतवाली पहुंचा और एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी से मिला। दुकानदार को कनखल थाने भेज दिया। यहां पहुंचकर दुकान ने पूरी बात बताई तो दोबारा उसे कोतवाली शहर भेज दिया गया। दोनों थाने की पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है। शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। दोनों ने एक साथ शराब पी थी। शहर कोतवाली के एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि व्यक्ति शिकायत करने आया था। कनखल थाने भेज दिया गया है। जबकि कनखल के एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मौखिक शिकायत आई थी। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है। वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी।