मेला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित करेगा संत समाज-श्रीमहंत सत्यगिरी

 हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कुंभ मेला निर्विघ्न संपन्न होने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मेला अधिकारी दीपक रावत एवं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त किया है। भूपतवाला स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक पर्व का आयोजन संभव नहीं था। लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्म एवं संतों के प्रति आस्था और दृढ़ संकल्प से कुंभ का आयोजन संभव हो पाया। श्रीमहंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन प्रेमी है। जिनके निर्देशन में प्रदेश सरकार ने सीमित दायरे में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि संत समाज की ओर से कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सचिव राजेंद्र भारती एवं राजेश गिरी महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन एवं आईजी संजय गुंज्याल के अनुभव से मेला सकुशल संपन्न हो पाया है। इसके लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारी बधाई एवं आशीर्वाद के पात्र हैं। कोरोना काल में कुंभ के सफल आयोजन से पूरे विश्व में धर्म का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ है।