अन्तिम शाही स्नान पर खाली रही बसें, टेªने
हरिद्वार। कुंभ मेले के अंतिम चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर बस और ट्रेनें खाली रहीं। जहां रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बस अड्डा भी सुनसान नजर आया। बस और ट्रेन से जाने वाले यात्री पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पाए। इस वजह से ट्रेनें और बसें कुछ ही यात्रियों को लेकर रवाना हुईं। कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं ने हरिद्वार आने से परहेज किया। इसकी बानगी ट्रेन और बसों में देखने को मिली। 11 मार्च के महाशिवरात्रि के शाही स्नान और 12 अप्रैल के शाही स्नान पर जिस तरह से तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से बस और ट्रेनें पैक थीं, वह चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर खाली नजर आईं।