कोविड नियमों के तहत चारधाम यात्रा की अनुमति दे सरकार-श्रीमहंत राजेंद्रदास
हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने राज्य सरकार से मांग की है कि चारधाम यात्रा को बंद ना किया जाए। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी जहां व्यापारी वर्ग पूरी तरह टूट चुका है। वहीं आम आदमी भी कोरोना महामारी के कहर से त्रस्त है। ऐसे में राज्य सरकार को पर्यटन की दृष्टि से चार धाम यात्रा को बंद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालु भक्तों को दर्शन की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। जिससे आम आदमी की आजीविका सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि आश्रम अखाड़े भक्तों द्वारा दिए गए दान से संचालित होते हैं। इसलिए उनको भी ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को अन्य उपायों की तलाश करनी चाहिए। पूर्ण रूप से प्रतिबंध ना लगाकर राज्य सरकार लोगों की आस्था और व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करे।