बीमारी से परेशान महिला ने लगायी गंगनहर में छलांग,शव बरामद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने बीमारी से परेशान होकर जटवाड़ा पुल से गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव पथरी पॉवर हाउस से बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी चंद्र चद्राकर नैथारी के अनुसार चैहानान ज्वालापुर निवासी पिंकी चैहान 50 पत्नी शिव कुमार अपने घर से सुबह की सैर करने गई थी। लेकिन वापस नहीं आई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला जटवाड़ा पुल से गंगनहर में कूद गई है। परिजन पहुंचे और महिला की तलाश शुरू की। महिला के चप्पल जटवाड़ा पुल के पास मिले थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव पथरी पॉवर हाउस में अटका हुआ है। शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त पिंकी चैहान के रूप में हुई। पिंकी पिछले कुछ समय से एक गंभीर बीमारी को लेकर परेशान थी। चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी। कोतवाल चंद्र चद्राकर नैथानी ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। महिला के पति किराना की दुकान है।