हरिद्वार। कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के इलाज को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर हरिद्वार के अस्पतालों में सुविधा जुटाने के लिए काम शुरू करा दिया हैं। उनके प्रयास से कुंभ-21 में बने पंतद्वीप पार्किंग में बेस अस्पताल को यथावत रखने के साथ उसमें ऑक्सीजन रहित बेड लगवाने, डॉक्टर तैनात करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्था जुटाने के लिए काम शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शांतिकुंज में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या से बात हो गईं हैं। जल्द ही शांतिकुंज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विवेकानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामप्रकाश अस्पताल में 50 बेड अस्पताल बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसी के साथ दूधाधारी चैक स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात करवाने के साथ ऑक्सीजन के बेड बढ़वाने के साथ लगभग 400 बेड की सुविधा हो जाएगी। मिशन अस्पताल कनखल, श्री भूमानंद अस्पताल, भेल के अस्पताल, मेट्रो अस्पताल के साथ त्रस्त के अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। मेला अस्पताल हरिद्वार की आ रही शिकायतों को दूर कराने के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में कोविड के मरीजों को भर्ती करने के लिए सीएमओ डॉक्टर एसके झा को निर्देश दिए हैं। मदन कौशिक के इन प्रयासों से जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो जाएगा और मरीजों को तत्काल इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। ऑक्सीजन की उपलब्धता का लिया फीडबेक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनपद की सभी अस्पतालों का फीडबेक लिया है। उन्होंने भेल प्रबंधन के साथ अन्य ऑक्सीजन के प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस समय मरीज को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। जिसके लिए सिलेंडर की ज्यादा पड़ रही है, जिसपर मदन कौशिक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रेमडेसिविर एवं अन्य दवाओं के लिए दिए निर्देश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रेमडेसिविर वेक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर को कालाबाजारी होने एवं महंगे रेट पर बेचने की सूचना पर जांच को आदेश दिए। उन्होंने कोविड के इलाज में सहायक अन्य दवाओं की बाजार में उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी भी पीड़ित को इलाज के लिए परेशान और भटकना नहीं पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं पल पल की अपडेट ले रहे हैं।