निरंजनी अखाड़े के संत की कोरोना से मौत

 हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 भले ही समाप्त हो गया हो,लेकिन महाकुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण के फेलने का असर लगातार दिख रहा है। गुरूवार को  फिर निरंजनी अखाड़े के एक और संत की कोरोना के कारण ब्रह्मलीन हो गए हैं हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर श्रीमहंत मनीष भारती का गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया।आपको बता दे कि श्रीमहंत कोविड संक्रमित थे। उन्हें आठ दिन पूर्व एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। निरंजनी अखाड़े के सचिव व श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के महंत मनीष भारती की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें लगभग 8 दिन पहले एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था वह कोरोना संक्रमित भी थे उनके ब्रह्मलीन होने से अखाड़े को काफी क्षति हुई है।