कफ्रयू के दौरान दुकान खुला रखने पर तीन दुकानदार का चालान

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। तीनों को 41 का नोटिस देकर जमानत दे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को जब कनखल पुलिस गश्त कर रही थी तो उस दौरान झंडा चैक पर टेलर की दुकान खुली थी। जबकि पहाड़ी बाजार और रविदास बस्ती में भी नाई की दो दुकानें खुली थीं। पुलिस तीनों दुकानदार किरनपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी रामलीला ग्राउण्ड थाना, कनखल, हरिद्वार, रोनित पुत्र सोहन सिंह निवासी रविदास बस्ती और लोकेश कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम सलेरी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर यूपी का मौके पर चालान कर दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों को जमानत दे दी गई है। कोविड कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है।