मृतक बैंककर्मी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान बुधवार की शाम को जगजीतपुर स्थित मोहल्ला सगरावाला में मृतक बैंककर्मी परमजीत के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां क्षेत्रवासियों ने विधायक आदेश चैहान का घेराव करते हुए हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। बताते चलंे कि आपसी विवाद में विगत रविवार की देर शाम को जगजीतपुर निवासी बैंककर्मी परमजीत के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गयी थी। परमजीत की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा था। बुधवार की शाम को रानीपुर विधायक आदेश चैहान मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। विधायक के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। गा्रमीणों का कहना था कि घटना के 4 दिन बाद विधायक को मृतक के परिजनों की सुध लेने का ख्याल आया। ग्रामीणों ने विधायक से आरोपियों को सजा दिलाने के साथ उनका सामाजिक बहिष्कार किए जाने की मांग भी रखी। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की कड़ी निंदा की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए हिदायत दी गई है। जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं। उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। विधायक के आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीण शांत हुए। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने में कानून अपना करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृति नहीं होनी चाहिए। मृतक के परिजनों के प्रति पूरा भाजपा परिवार अपनी संवेदना प्रकट करता है।