कोरोना संक्रमण के प्रति आप कार्यकत्र्ताओं ने चलाया जागरूकता अभियान

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट नवीन चंचल व रीतू सिंह के नेतृत्व में शिवालिक नगर के पास रामधाम कालोनी में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया व मास्क बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामधाम कालोनी से सटी झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रह रहे गरीब परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी। बस्ती के लोगों ने आप कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की और से उनकी उपेक्षा की जा रही है। मायादेवी ने बताया कि प्रशासन की और से न तो बस्ती में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है और न ही लाॅकडाउन व क्रफ्य के दौरान मदद के तौर पर राशन आदि दिया जाता है। इसलिए बच्चों का पेट भरने के लिए मजबूरन उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ता है। आप कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों को प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। एडवोकेट नवीन चंचल व रीतू सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज बढ़ रहें। लापरवाही संक्रमण फैलने का प्रमुख कारण है। इसलिए सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों को कोरोनावायरस की गम्भीरता के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव करने के तरीकों को अपनाने के लिए भी समझाया। साथ ही सभी को मास्क भी वितरित किए।