18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

 हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व जिला प्रशासन से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। पंकज माटा ने कहा कि अधिकांश वैक्सीनेशन शिविर में टीका उपलब्ध नहीं है। जिससे युवाओं में भी निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने जिला अधिकारी से भी मांग की कि सभी टीकाकरण कैंप में अतिशीघ्र कोविड की वैक्सीन उपलब्ध करायी जाए। आम जनमानस कोरोना के प्रति भयभीत है। टीकाकरण हो जाने के पश्चात लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे से भी निजात मिल जाती है। कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं भी कम हो जाती है। पंकज माटा ने खन्ना नगर व प्रेमनगर आश्रम के टीककरण शिविर में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग प्रदान करें।