मेयर ने किया वार्ड 37 में सड़क निर्माण का उद्घाटन
हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड नं.37 के पार्षद मेहरबान के प्रस्ताव पर नगर निगम द्वारा स्वीकृत सीसी मार्ग निर्माण का उद्घाटन मेयर अनिता शर्मा ने नारियल तोड़कर किया। मेयर अनिता शर्मा ने बिना भेदभाव व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कोटरवान निवासी को हो रही परेशानियों को देखते हुए सीसी रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है। वार्डो की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण युद्ध स्तर से किए जा रहे हैं। बिजली, पानी, सीवर की समस्याओं का समाधान होने से लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से लोगों की परेशानियां दूर होंगी। वार्ड पार्षद मेहरबान खान ने कहा कि जनहित की समस्याओं के निस्तारण में मेयर अनिता शर्मा व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कोटरवान वार्ड में सीवर की समस्या का हल किया गया। मेहरबान खान ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से कोटरवान निवासियों की मांग पूरी हुई है। सड़क निर्माण पूरा होने पर लोगों को राहत मिलेगी। वार्ड में सफाई व्यवस्था को भी सुचारू किया जा रहा है। कांग्रेस के युवा नेता शहाबदु्दीन अंसारी व रियाज अहमद ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा की कार्यशैली प्रशंसनीय है। सभी पार्षदों की समस्याओं के निस्तारण में उनका सहयोग हमेशा ही मिलता है। इस अवसर पर रियाज खान, आकिल खान, नसीम खान, इस्तेखार अंसारी, अशरफ खान, जावेद खान, समीर खान, आकिल, कल्लू खान, अनीस खान, शाहनवाज खान ने सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रशंसा व्यक्त की।