साइबर ठगी का शिकार को साइबर सैल ने वापस करायी 90हजार की धनराशि

 हरिद्वार। शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर आनलाईन ठगी के मामले में साइबर क्राइम सेल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 90000 की धनराशि वापस करा दी है। सेल की कारवाई के बाद पीड़ित ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस. द्वारा बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश पहले ही दे रखा है। साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। इसी क्रम में बीते 25 मई को पीडित यशपाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी हरिद्वार ने साइबर क्राइम सेल को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी संजय नामक व्यक्ति निवासी गुजरात के द्वारा शेयर मार्केटिंग में धनराशि को इन्वेस्टमेंट करने हेतु कहा गया था विपक्षी के कहने पर शिकायतकर्ता द्वारा विपक्षी के बैंक खाते में धनराशि 90000 को जमा करवाया गया मगर कुछ समय बाद विपक्षी द्वारा शिकायतकर्ता को शेयर मार्केटिंग में काफी नुकसान होना बताकर शिकायतकर्ता को 500000 जमा कराने हेतु कहा गया। इस प्रकार शिकायतकर्ता को आभास हुआ कि वह किसी ठगी का शिकार हो चुका है। इस प्रकार विपक्षी लगातार शिकायतकर्ता पर धनराशि को जमा करने हेतु दबाव बनाता रहा। मामले में साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए विपक्षी के बैंक खाते को तत्काल फ्रिज करवाया गया। इस प्रकार उसके बैंक खाते में 185000 को होल्ड करवाया गया। तत्पश्चात विपक्षी द्वारा शिकायतकर्ता को उसकी जमा कराई गई संपूर्ण धनराशि 90000 को वापस कर दिया गया है।’ शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आवेदक द्वारा आमजनमानस को भी जागरूक करने हेतु संदेश दिया है। कारवाई में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा के अलावा काॅस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई और अरूण कुमार शामिल रहे।