उमेश पाल धनगर बने धनगर महासंघ के प्रदेश महासचिव

 हरिद्वार। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा.धर्म सिंह धनगर ने ग्राम रावली महदूद निवासी उमेश पाल धनगर को अखिल भारतीय धनगर महासंघ उत्तराखंड का प्रदेश महासचिव  नियुक्त किया है। प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर धनगर समाज के लोगों ने उमेश पाल धनगर को बधाई दी। उमेश पाल ने कहा कि धनगर समाज के लोगों को उनका सम्मान और हक दिलाने का काम तेजी से होगा। धनगर समाज बहुत पिछड़ा समाज हैं। नेतृत्व व जनप्रतिनिधियों के अभाव के चलते समाज की समस्याएं व मांगे पूरी नहीं हो पा रही है। समाज को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर शिक्षा व रोजगार के मार्ग पर अग्रसर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए समाज के विकास के लिए कार्य करेंगे। बधाई देने वालों में पूर्व जिला महासचिव विकास पाल धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा धनगर समाज डा.अवधेश पाल धनगर, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पूनम पाल धनगर, उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन पाल धनगर, पंकज पाल धनगर आदि शामिल रहे।