विश्व हिन्दू परिषद का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के नवीन कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु प्रतिवर्ष होने वाला परिषद प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्चुअल बैठक के माध्यम से 26 से 30 मई तक आभासी वातावरण मे आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा के उद्बोधन, विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य और उनके निमित्त धरातल पर कार्य करने वाले उसके आयामों पर विस्तृत जानकारी के साथ ही पूर्वनिर्धारित योजना रचना के अनुसार विधिवत समापन किया गया। परिषद प्रशिक्षण वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराडे, प्रांत सहप्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रांत पालक विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड देवेंद्र, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री वाई.राघवेल्लू, विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेशचंद्र ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। सांगठनिक आचार पद्वति एवं एकल गीत के नियमित अभ्यास के पश्चात प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को हिंदू समाज को सुसंगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर अग्रसर रहने, आधुनिक युग के अनुकूल हिंदू धर्म के नैतिक एवं आध्यात्मिक सिद्धांतों तथा आचार विचार का प्रचार करने, समस्त हिन्दू समाज से सुदृढ़ संपर्क स्थापित करने और उनकी सहायता करने, हिंदुओं में भाषा, क्षेत्र, मत, सम्प्रदाय और वर्ग सम्बन्धी भेदभाव को मिटाकर एकात्मता का अनुभव कराने, हिन्दुओं को सुदृढ़ और अखंड समाज के रूप में खड़ा कर उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति भक्ति, गौरव और निष्ठा की भावना उत्पन्न करने, हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान कर उनका विकास और विस्तार करने, हिंदू समाज के बहिष्कृत और धर्मान्तरित हुए परंतु हिंदू जीवन पद्धति के प्रति लगाव रखने वाले भाई बहिनों को हिंदू धर्म में वापस लाकर उनका पुनर्वास करने, हिंदुओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार पर परस्पर स्नेह के सूत्र में बांधकर उनकी सहायता करने और उन्हें मार्गदर्शन देने और जहां तक भी सम्भव हो सके मानवता के कल्याण हेतु हिन्दू धर्म के सिद्धांतों और व्यवहार की व्याख्या करने जैसे करणीय कार्य की आवश्यकता पर बल दिया गया। परिषद वर्ग के चर्चा सत्रों में केंद्रीय मंत्री एव विहिप के उत्तराखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनंद, केंद्रीय मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड, क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख वीरेंद्र, प्रांत सह संगठन मंत्री अजय, प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, प्रांत उपाध्यक्ष भारत गगन अग्रवाल, दिवान सिंह फर्तयाल, चिंतामणि सेमवाल, प्रांत मंत्री डा.विपिन पाण्डेय, प्रांत सहमंत्री रंदीप पोखरिया का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। परिषद प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत, विभाग, जिला स्तर के लगभग 270 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन सत्र में प्रांत सहमंत्री धीरेंद्र शर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, समन्वय मंच के प्रांत संयोजक पंकज चैहान, सुभाष चतुर्वेदी प्रांत प्रमुख सत्संग विभाग, राकेश बजरंगी प्रांत प्रमुख धर्माचार्य संपर्क, संध्या कौशिक प्रांत उपाध्यक्ष, नीता कपूर प्रांत प्रमुख मातृशक्ति, नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी, सुरेंद्र वर्मा प्रांत प्रमुख सेवा विभाग, सुंदरलाल प्रांत प्रमुख गौरक्षा आदि अनेक निष्ठावान कार्यकर्ता आभासी रूप से उपस्थित रहे।