पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने की डिजिटल वाॅलिटियर्स के साथ गूगलमीट बैठक


 हरिद्वार। सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों पर अंकुश रखने,अपराधों पर लगाम लगाने तथा लम्बित मामले का खुलासा करने के लिए हरिद्वार पुलिस आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया नोडल ऑफिसर सोशल मीडिया पुलिस ़क्षेत्राधिकारी सदर  द्वारा जनपद में गठित डिजिटल वॉलिंटियर्स के साथ गूगल मीट के माध्यम से मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने इस घातक करोना महामारी में डिजिटल वॉलिंटियर्स द्वारा पुलिस के साथ मिलकर एवं अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भी, जरूरतमंद लोगों को गैस सिलेंडर, दवाइयां व राशन, प्लाजमा डोनेट, बैड, आदि का वितरण किए जाने में जनता की सेवा करने के लिए धन्यवाद देते हुए अवगत कराया कि इसी प्रकार से सभी डिजिटल वॉलिंटियर्स अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए पुलिस के साथ मिलकर जनता की सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे, जिससे कि इस घातक कोरोना काल से हम सकुशल बाहर आ सकें और जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता उपलब्ध करा सकें।  बैठक में डिजिटल वॉलिंटियर्स द्वारा अपने सुझाव एवं कुछ समस्याएं जैसे- जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षो के साथ भी समय समय ऐसी मीटिंग किए जाने हेतु कहा गया , जो एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाने व सहयोग किए जाने हेतु आवश्यक है। समस्याओ व सुझावों को सुनकर नोडल अधिकारी सोशल मीडिया सह क्षेत्राधिकारी सदर डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणें ने निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। ज्वालापुर, खानपुर, रानीपुर, सिडकुल, बहादराबाद, श्यामपुर, कनखल, मंगलौर, गंगनहर, लक्सर, कलियर, कोतवाली नगर आदि स्थानों के विभिन्न डिजिटल वालंटियर्स द्वारा उक्त गूगल मीट में प्रतिभाग किया गया।